समानुपात कक्षा 7 गणित

हमने सीखा (We have learnt)

दो अनुपातों में समता समानुपात कहलाता है। यदि a : b और c : d बराबर या समान हैं, तो यह समानुपात बनाते हैं।

समानुपात में पहले तथा चौथे पद को बाह्यपद तथा दूसरे तथा तीसरे पद को मध्यपद कहते हैं।

जब चार संख्याएँ समानुपात में हो तो

बाह्यपदों का गुणनफल = मध्यपदों का गुणनफल

यदि हमें पता है कि a : b और c : d एक समान हैं तो उससे निम्न समानुपात बन सकते हैं-

a:b :: c:d

c:a :: d:b

b:a :: d:c

b:d :: a:c

दी गई राशियों से पहले एक राशि का इकाई मान ज्ञात कर फिर वांछित संख्या में राशियों का मान ज्ञात करने की विधि को ऐकिक विधि कहा जाता है।