बीजीय व्यंजको पर संक्रियाएं कक्षा 7 गणित
- बीजीय व्यंजक के सजातीय पदों का समूह बनाकर जोड़ने या घटाने की प्रक्रिया करते हैं।
- बीजीय व्यंजकों के घटाने की प्रक्रिया में घटने वाले पदों का चिह्न परिवर्तित करके उन्हें जोड़ा जाता है।
- बीजीय व्यंजकों का गुणा करने के लिए पहले उनके पूर्णाकों का आपस में गुणा एवं फिर चरांकों का आपस में गुणा करते हैं।