दिल्ली सल्तनत्-सन् 1200 बाद उत्तर भारत में दिल्ली के आसपास तुर्कों का शक्तिशाली राज्य बना और यह साम्राज्य धीरे-धीरे पूरे भारत में फैल गया इसे ही हम दिल्ली सल्तनत के नाम से जानते हैं।
मुहम्मद गोरी-गोर राज्य का सुल्तान ।
पृथ्वीराज – दिल्ली व अजमेर का चौहान (राजपूत) राज्य।
तराई का युद्ध सन् 1191 में गोरी और पृथ्वीराज के मध्य तराईन में हुआ युद्ध ।
गुलाम – व्यापारियों द्वारा खरीदे गए बेकार स्त्री-पुरुष ।
कुतुबुद्दीन ऐबक पहला गुलाम शासक था।
रजिया- इल्तुतमिश की बेटी व दिल्ली की प्रथम महिला शासक ।
बल्बन-रजिया के बाद दिल्ली पर सत्तारूढ़ गुलाम वंश का अंतिम शासक।
खिलजी वंश का शासक जलालुद्दीन तथा अलाउद्दीन खिलजी थे ।
कुतुबमीनार के निर्माण की शुरुआत ऐबक ने की जिसे उसके बाद दिल्ली के शासक इल्तुतमिश ने पूरा किया।