कार्बन कक्षा 8 वीं विज्ञान अध्याय 6

कार्बन कक्षा 8 वीं विज्ञान अध्याय 6 महत्वपूर्ण बिन्दु

  • कार्बन एक अधात्विक तत्व है जिसे काजल या चारकोल के नाम से जानते हैं।
  • कार्बन कई रूपों में पाया जाता है जिनके भौतिक गुण अलग-अलग परंतु रासायनिक गुण समान होते हैं इसे अपरूपता कहते हैं।
हीरा कोयला
  • अपरूप के रूप में हीरा, ग्रेफाइट, कोयला, चारकोल, काजल आदि पाये जाते हैं।
  • कार्बन के अलावा सल्फर, टिन व फॉस्फोरस भी अपरूपता प्रदर्शित करते हैं।
  • फुलेरीन कार्बन का नया अपररूप 1985 में बनाया गया इसमें कार्बन के 60 अणु जुड़े होते हैं।
  • ग्रेफाइट को अत्यधिक उच्च ताप तक गर्म कर बनाया गया।
  • हीरा बहुमूल्य रत्न है। इसकी चमक के कारण इसे ये स्थान मिला है। इसका उपयोग काँच काटने में भी होता है।
  • ग्रेफाइट क्रुसीबल, इलेक्ट्रोड, काली पेंट, स्याही व पेंसिल में उपयोग लाई जाती है।
  • प्रकृति में संयुक्त रूप में कार्बन कार्बोनेट, कार्बोहाइड्रेट, वसा, प्रोटीन व विटामिन के रूप में मिलता है।
  • कार्बन और हाइड्रोजन भिन्न-भिन्न अनुपातों में संयुक्त होकर हाइड्रोकार्बन बनाते हैं।
  • जलने वाले पदार्थ दहनशील व नहीं जलने वाले अदहनशील पदार्थ कहलाते हैं।
  • दहन ऑक्सीकरण क्रिया है इससे प्रकाश व ऊष्मा विमोचित होती है।
  • ज्वाला में तीन क्षेत्र होते हैं- (a) भीतरी गहरा क्षेत्र, (b) मध्य चमकीला क्षेत्र, (c) हल्के नीले रंग का बाहरी क्षेत्र।
  • CO, का उपयोग प्रशीतकों में, अग्निशमन में, शीतल पेय में होता है।
  • CO2 को ही शुष्क बर्फ के रूप में उपयोग करते हैं।
  • Na, CO, पर नींबू के रस की क्रिया से CO, प्राप्त की जाती है। इसकी प्रकृति अम्लीय है।

पाठ्य पुस्तक के प्रश्नोत्तर

प्रश्न 1. हमारे चारों ओर कार्बन किन-किन रूपों में पाया जाता है ?

उत्तर-हमारे चारों ओर कार्बन काजल, कोयला, चारकोल, ग्रेफाइट आदि के रूप में पाया जाता है।

प्रश्न 2. अपरूपता क्या है ?

उत्तर- जब कोई तत्व भिन्न रूपों में मिलता है जिनके भौतिक गुण अलग-अलग तथा रासायनिक गुण समान होते हैं तो यह अपरूपता कहलाता है।

प्रश्न 3. हीरे के कोई दो उपयोग लिखिये।

उत्तर-हीरे के उपयोग-

(i) बहुमूल्य आभूषण के रूप में,

(ii) कठोर होने के कारण काँच काटने में।

प्रश्न 4. निम्न को बनाने की विधियाँ लिखिए-

(i) लकड़ी का चारकोल, (ii) काजल ।

उत्तर-

(i) लकड़ी का चारकोल बनाना-

एक कड़े काँच की परखनली में पेंसिल की छीलन लेकर उसका मुँह कार्क से बंद कर देते हैं। बर्नर की सहायता से परखनली को गर्म करने पर काला पदार्थ बचता है। इसे लकड़ी का चारकोल कहते हैं।

कार्बन कक्षा 8 वीं विज्ञान अध्याय 6 - Notes of important topics

काजल बनाना –

एक दीये में सरसों का तेल डालकर बत्ती को अच्छे से भिगाकर उसे जलाते हैं उठने वाले धुएँ को काँच की पट्टी पर एकत्रित करते हैं। यही काजल है

प्रश्न 6. दहन क्या है ?.

उत्तर- जब कोई पदार्थ जलने पर ऊष्मा या प्रकाश अथवा दोनों के रूप में ऊर्जा उत्पन्न करते हैं। इस जलने की क्रिया को दहन कहते हैं। तीन दहनशील पदार्थों के नाम लिखए।

प्रश्न 7. तीन दहनशील पदार्थ के नाम लिखिए

उत्तर . ‘तीन दहनशील पदार्थ हैं— (i) लकड़ी, (ii) सोडियम, (iii) मैग्नीशियम

प्रश्न 9 दहन के लिए आवश्यक परिस्थितियाँ कौन-सी हैं ?

उत्तर – “दहन के लिये वायु (ऑक्सीजन) न्यूनतम आवश्यकः हज्जवलन ताप) और दहनशील वस्तु होना आवश्यक है। ताप

प्रश्न 10 ज्वलन ताप किसे कहते हैं ?

उत्तर – जिस न्यूनतम ताप पर कोई पदार्थ वायु की उपस्थिति में जलनी प्रारंभ करता है। उस ताप को उस पदार्थ का ज्वलन ताप कहते है.

प्रश्न 11. ज्वाला किस प्रकार के पदार्थों के जलने से मिलती है?

उत्तर – ऐसे ठोस व द्रव पदार्थ जो गर्म करने पर वाष्पित होते. हैं। ज्वाला ऐसे ही पदार्थों के जलने से बनती है। सभी गैसीय दहनशील पदार्थ ज्वाला उत्पन्न करते हैं।

प्रश्न 12. ज्वाला का सबसे अधिक ताप वाला क्षेत्र कौन-सा है ?

उत्तर – दुत्तर- ज्वाला का सबसे बाहरी क्षेत्र जिसमें ईंधन का पूर्ण ऑक्सीकरण होता है सबसे अधिक ताप वाला क्षेत्र है। इसका उच्चतम ताप लगभग 1800°C होता है।

कार्बन कक्षा 8 वीं विज्ञान अध्याय 6 - Notes of important topics

प्रश्न 15. शुष्क बर्फ क्या है ? इसका उपयोग लिखिए।

उत्तर – कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) को ठंडा करने पर वह ठोस अवस्था में परिवर्तित हो जाता है, इसे शुष्क बर्फ कहते हैं। इसका उपयोग प्रशीतक के रूप में किया जाता है।

प्रश्न 16. अग्निशामक यंत्रों में रासायनिक क्रिया के फलस्वरूप कौन-सी गैस बनती है ?आग बुझाने में इस गैस का उपयोग क्यों किया जाता है ?

उत्तर – रासायनिक क्रिया के फलस्वरूप अग्निशमन यंत्रों में कार्बन डाइऑक्साइड बनती है। CO, जलने में सहायक नहीं है इस गुण की वजह से इसे आग बुझाने के लिये उपयोग किया जाता है।

प्रश्न 17.सही विकल्प चुनिए-

ग्रेफाइट का उपयोग नहीं किया जा सकता है

(a) स्नेहक के रूप में

(b) इलेक्ट्रोड के रूप में

(c) पेंसिल लेड में

(d) काटने के औजार में।

2 कार्बन डाइऑक्साइड गीले नीले लिटमस को लाल कर देती है अतः वह है-

(a) अम्लीय ऑक्साइड

(b) क्षारीय ऑक्साइड कोई नहीं।

(c) उदासीन ऑक्साइड

(d) इनमें से

3. 60 कार्बन परमाणु वाला अपरूप है-

(b) ग्रेफाइट

(a) चारकोल

(d) फुलेरीन

(c) होरा

4. शुष्क बर्फ है-

(A)ठोस CO

(b) द्रव CO

(c) गैस CO2

(d) ठोस CO.

5 प्रकृति का सबसे कठोरतम पदार्थ है-

(a) ग्रेफाइट

(c) हीरा

(b) पत्थर

(d) चारकोल।

6.ज्वाला के विभिन्न क्षेत्रों में किस क्षेत्र का तापमान उच्चतम होता है ?

(a) भीतरी गहरा क्षेत्र

(b) मध्य चमकीला एवं दीप्त क्षेत्र

(c) हल्का नीला क्षेत्र

(d) अदीप्त क्षेत्र

7 अपरूपता गुण है-

(b) यौगिक का

(d) उपर्युक्त सभी।

(a) तत्व का

(c) मिश्रण का

उत्तर- 1. (d), 2. (a), 3. (d), 4. (a), 5. (c) 6. (c), 7. (a) 1

प्रश्न 18 रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए-

1. …………. के दहन से ज्वाला उत्पन्न होती है।

2. कोमल होने के कारण …… का प्रयोग पेंसिल में किया जाता है।

3. …….. कार्बन का कठोरतम अपरूप है।

4. कार्बन डाइऑक्साइड…………गैस है।

उत्तर- 1. गैसीय दहनशील पदार्थ, 2. ग्रेफाइट 3. हौरा, 4. अम्लीय

प्रश्न 19. निम्नलिखित कथन सही हैं अथवा गलत पहचान कर गलत कथन को सही कीजिए-

1. होरे तथा ग्रेफाइट में एक ही तत्व कार्बन है।

2. हीरा विद्युत् का सुचालक है।

3. मोमबत्ती की ज्वाला में हल्का नीला क्षेत्र मध्य में होता है।

4. ज्वाला के बाहरी क्षेत्र में दहन की क्रिया नहीं होती।

5. कार्बन डाइऑक्साइड की प्रकृति क्षारीय होती है।

उत्तर – 1. सही।

2. गलत (सही-होरा विद्युत का कुचालक है।)

3. गलत। (सही-मोमबत्ती की ज्वाला में हल्का नीला क्षेत्र बाहर की ओर होता है।)

4. गलत। (सही-ज्वाला के बाहरी क्षेत्र में पूर्ण दहन होता है।)

5. गलत। (सही-कार्बन डाइऑक्साइड की प्रकृति अम्लीय होती है।)


प्रश्न 23. फुलेरीन क्या है ? इसके प्रमुख उपयोग लिखिए।

उत्तर -फुलेरीन एक 60 कार्बन वाला कार्बन का अपररूप है।
इसका उपयोग – अर्धचालक, स्नेहक, उत्प्रेरक, विद्युत् तार आदि बनाने में किया जा सकेगा।

प्रश्न 24. कार्बन डाइऑक्साइड बनाने की विधि का सचित्र वर्णन कीजिए।

उत्तर- प्रयोगशाला में कार्बन डाइऑक्साइड बनाने के लिए एक परखनली लेते हैं। इसमें नीबू का रस एवं कपड़े धोने का सोडा डालते हैं और इसमें कार्क लगा देते हैं। निकास नली का दूसरा सिरा गैस जार में लगा देते हैं। कपड़े धोने का सोडा व नीबू का रस की अभिक्रिया द्वारा कार्बन डाइऑक्साइड गैस प्राप्त होती है .

कार्बन कक्षा 8 वीं विज्ञान अध्याय 6 - Notes of important topics

अभिक्रिया का समीकरण- CaCO3 + 2HC1 → CaCl 2 + H2O + CO2

प्रश्न 25. शुष्क बर्फ क्या है ? इसका प्रमुख उपयोग लिखिए।

उत्तर- द्रवीय CO2 को संघनित करके दाब मुक्त करने पर ठोस रूप में परिवर्तित हो जाती है। इसे शुष्क बर्फ कहते हैं। गर्म करने पर यह वाष्पीकृत होकर सीधे गैस में परिवर्तित हो जाती है। इसका प्रमुख उपयोग प्रशीतक के रूप में है।

प्रश्न 26. मोमबत्ती की ज्वाला के प्रमुख भाग कौन-कौन से हैं? सचित्र समझाइए ।

उत्तर- मोमबत्ती की ज्वाला के प्रमुख निम्नलिखित भाग होते

(i) भीतरी क्षेत्र – सबसे ठंडा भाग। इसमें दहन नहीं होता।

(ii) मध्य क्षेत्र- चमकीला व दोप्त क्षेत्र आंशिक दहन ।

(iii) बाहरी क्षेत्र- हल्का नीला रंग पूर्ण दहन क्षेत्र ।


प्रश्न 27. कारण स्पष्ट कीजिए-

(a) हीरे का उपयोग आभूषण के रूप में होता है।

(b) हीरे का उपयोग काटने वाले औजार बनाने में होता है।

(c) ग्रेफाइट का उपयोग स्नेहक के रूप में किया जाता है।

(d) ग्रेफाइट का उपयोग इलेक्ट्रोड के रूप में होता है।

(e) पेट्रोल का उपयोग लालटेन में नहीं किया जाता।

उत्तर- (a) होरा एक चमकदार बहुमूल्य रत्न है अतः इसका उपयोग आभूषण के रूप में किया जाता है।

(b) हीरा का प्रकृति में पाया जाने वाला कठोरतम रूप है इसकी कठोरता की वजह से काटने वाले औजार के रूप में काम आता है।

(c) ग्रेफाइट मुलायम होता है तथा यह सतह में चिकनाई पैदा कर को कम करता है अतः इसका उपयोग स्नेहक के रूप में होता है।

(d) विद्युत् का सुचालक एवं इसका गलनांक उच्च होने की वजह से ग्रेफाइट का उपयोग इलेक्ट्रोड के रूप में किया जाता है।

(e) पेट्रोल वाष्पशील द्रव है तथा शीघ्रता से आग पकड़ लेता। है। इसलिये लालटेन में इसका उपयोग नहीं किया जाता।

कक्षा 8 विज्ञान अध्याय 6 (कार्बन) के लिए 20 MCQ


1. कार्बन का कौन-सा अपरूप सबसे कठोर होता है?
(a) ग्रेफाइट
(b) चारकोल
(c) हीरा
(d) काजल

उत्तर: (c) हीरा


2. कार्बन के किस अपरूप का उपयोग पेंसिल लेड में किया जाता है?
(a) ग्रेफाइट
(b) हीरा
(c) चारकोल
(d) काजल

उत्तर: (a) ग्रेफाइट


3. फुलेरीन में कितने कार्बन परमाणु होते हैं?
(a) 12
(b) 60
(c) 90
(d) 120

उत्तर: (b) 60


4. शुष्क बर्फ क्या है?
(a) ठोस CO₂
(b) द्रव CO₂
(c) गैस CO₂
(d) ठोस CO

उत्तर: (a) ठोस CO₂


5. कार्बन डाइऑक्साइड की प्रकृति कैसी होती है?
(a) अम्लीय
(b) क्षारीय
(c) उदासीन
(d) कोई नहीं

उत्तर: (a) अम्लीय


6. दहन क्रिया से कौन-सी ऊर्जा उत्पन्न होती है?
(a) केवल प्रकाश
(b) केवल ऊष्मा
(c) प्रकाश और ऊष्मा दोनों
(d) कोई नहीं

उत्तर: (c) प्रकाश और ऊष्मा दोनों


7. मोमबत्ती की ज्वाला का सबसे गर्म भाग कौन-सा होता है?
(a) भीतरी गहरा क्षेत्र
(b) मध्य चमकीला क्षेत्र
(c) हल्का नीला बाहरी क्षेत्र
(d) कोई नहीं

उत्तर: (c) हल्का नीला बाहरी क्षेत्र


8. कार्बन डाइऑक्साइड का उपयोग किसमें नहीं किया जाता है?
(a) प्रशीतकों में
(b) शीतल पेय में
(c) अग्निशमन में
(d) ईंधन के रूप में

उत्तर: (d) ईंधन के रूप में


9. ग्रेफाइट का उपयोग किसमें नहीं किया जा सकता है?
(a) स्नेहक
(b) इलेक्ट्रोड
(c) पेंसिल
(d) काँच काटने

उत्तर: (d) काँच काटने


10. अपरूपता का गुण किसमें पाया जाता है?
(a) तत्वों में
(b) यौगिकों में
(c) मिश्रणों में
(d) उपर्युक्त सभी

उत्तर: (a) तत्वों में


11. दहन के लिए कौन-सी आवश्यक शर्त नहीं है?
(a) वायु की उपस्थिति
(b) न्यूनतम तापमान
(c) दहनशील पदार्थ
(d) ठोस अवस्था

उत्तर: (d) ठोस अवस्था


12. कार्बन किस रूप में प्रकृति में नहीं पाया जाता है?
(a) कार्बोनेट
(b) कार्बोहाइड्रेट
(c) प्रोटीन
(d) सोडियम

उत्तर: (d) सोडियम


13. CO₂ के द्रवीकरण से कौन-सा पदार्थ बनता है?
(a) ग्रेफाइट
(b) चारकोल
(c) शुष्क बर्फ
(d) हीरा

उत्तर: (c) शुष्क बर्फ


14. ज्वाला किस प्रकार के पदार्थों के जलने से बनती है?
(a) ठोस
(b) गैस
(c) द्रव
(d) सभी

उत्तर: (b) गैस


15. हीरे का उपयोग किस कारण से आभूषण में किया जाता है?
(a) कठोरता
(b) चमक
(c) उपयोगिता
(d) उपर्युक्त सभी

उत्तर: (b) चमक


16. कार्बन और हाइड्रोजन के संयोजन से क्या बनता है?
(a) हाइड्रोकार्बन
(b) कार्बोनेट
(c) ऑक्साइड
(d) शुष्क बर्फ

उत्तर: (a) हाइड्रोकार्बन


17. CO₂ का उपयोग अग्निशमन में क्यों किया जाता है?
(a) यह जलने में सहायक है
(b) यह जलने में सहायक नहीं है
(c) यह गैस है
(d) यह ठोस है

उत्तर: (b) यह जलने में सहायक नहीं है


18. ज्वाला का सबसे ठंडा क्षेत्र कौन-सा है?
(a) भीतरी गहरा क्षेत्र
(b) मध्य चमकीला क्षेत्र
(c) हल्का नीला बाहरी क्षेत्र
(d) कोई नहीं

उत्तर: (a) भीतरी गहरा क्षेत्र


19. कार्बन का नया अपरूप कौन-सा है?
(a) ग्रेफाइट
(b) फुलेरीन
(c) हीरा
(d) चारकोल

उत्तर: (b) फुलेरीन


20. किस गैस का उपयोग शीतल पेय में होता है?
(a) ऑक्सीजन
(b) नाइट्रोजन
(c) कार्बन डाइऑक्साइड
(d) हाइड्रोजन

उत्तर: (c) कार्बन डाइऑक्साइड

Leave a Comment