Edudepart

Notes of important topics

वायु कक्षा 8 वीं विज्ञान अध्याय 3

वायु

महत्वपूर्ण बिन्दु

  • वायु एक मिश्रण है। इसमें N2 78.6% , O2 21%, आर्गन 0.9%, जल वाष्प 0.04% एवं CO2 0.03% तथा अन्य सम्मिलित हैं।
वायु कक्षा 8 वीं विज्ञान अध्याय 3 - Notes of important topics
  • पृथ्वी से 16 से 23 किलोमीटर की ऊँचाई पर ओजोन (O3) पाई जाती है जो हानिकारक पराबैंगनी किरणों से बचाव करती है।
  • ऑक्सीजन जीवनदायिनी गैस है। इसे पोटैशियम परमैंगनेट (KMnO2) के अपघटन से प्राप्त करते हैं। यह जलने में सहायक है।
  • ऑक्सीजन अन्य तत्वों से (धातु व अधातु) संयोग कर उसके ऑक्साइड बनाती है जैसे CO2, SO2 आदि ।
  • नाइट्रोजन जीवधारियों के वृद्धि हेतु आवश्यक घटक है। उर्वरक निर्माण हेतु आवश्यक घटक आदि।
  • मानवीय गतिविधियाँ वायु को प्रदूषित करती हैं। कल-कारखानों एवं वाहन के धुएँ दहन CO2. SO2, N2 के ऑक्साइड निलंबित कण वायु को प्रदूषित करते हैं।
वायु कक्षा 8 वीं विज्ञान अध्याय 3 - Notes of important topics
  • क्लोरो फ्लोरो कार्बन, CO2, CO मीथेन आदि गैसें वातावरण को गर्म कर रही हैं।
  • नाइट्रोजन के ऑक्साइड व सल्फर के ऑक्साइड जल में घुलकर H2SO4. H2SO3, HNO2 HNO3 के रूप में गिरती है जिसे अम्लीय वर्षा कहते हैं।
वायु कक्षा 8 वीं विज्ञान अध्याय 3 - Notes of important topics
  • वायुमंडल द्वारा आरोपित दाब जो हमारे चारों तरफ मिलता है वायुमंडलीय दाब कहलाता है।
  • इसका उपयोग वायुदाब मापन के लिये किया जाता है। वायुमण्डलीय दाब का मान 1-013 बैरोमीटर टारिसेली ने बनाया।पास्कल या न्यूटन / मीटर या 76 सेमी पारे के स्तंभ के दाब के तुल्य होता है।

बंद काँच के दीवारों से घिरी हुई घर में पृथ्वी द्वारा परावर्तित अवरक्त किरणें पौधों को जीवित रखने के लिये आवश्यक ऊष्मा को अंदर ही रखती हैं इसे पौधाघर या ग्रीन हाउस कहते हैं।

वायु कक्षा 8 वीं विज्ञान अध्याय 3 - Notes of important topics
वायु कक्षा 8 वीं विज्ञान अध्याय 3 - Notes of important topics

पाठ्य पुस्तक के प्रश्नोत्तर

प्रश्न 1. वायु कौन-कौन सी गैसों का मिश्रण है ?

उत्तर- वायु नाइट्रोजन, ऑक्सीजन, कार्बन डाइऑक्साइड, जलवाष्प तथा कुछ अन्य गैसों, का मिश्रण है

प्रश्न 2. ओजोन परत क्या है ? इसका महत्व लिखिये।

उत्तर- ओजोन परत पृथ्वी की सतह से 16 से 23 किमी. की ऊंचाई पर पाई जाने वाली सतह (परत) है। यह हानिकारक पराबैंगनी किरणों को अवशोषित करती है। जिससे त्वचा के कैंसर से बचा जा सकता है।

प्रश्न 3. वायुमंडल में कौन-सी गैसें बहुतायत में पाई जाती है ?

उत्तर- वायुमंडल में नाइट्रोजन और ऑक्सीजन गैसें बहुतायत में पाई जाती हैं।

प्रश्न 4. पोटैशियम परमैंगनेट को गर्म करने पर होने वाली क्रिया समझाइये।

उत्तर- पोटैशियम परमैंगनेट को गर्म करने पर यह पोटैशियम मँगनेट व ऑक्सीजन में टूट जाती है।

गर्म

2KMnO4 →→→→ KMnO4 + MnO2 +O

प्रश्न 5. ऑक्सीजन से भरी परखनली में जलता हुआ कोयला ले जाने पर क्या होता है ?

उत्तर- ऑक्सीजन से भरी परखनली में जलता हुआ कोयला ले जाने पर वह और तेज चमक के साथ जलता है क्योंकि ऑक्सीजन जलने में सहायक होता है।

प्रश्न 6. दैनिक जीवन में ऑक्सीजन के क्या उपयोग हैं ?

उत्तर- दैनिक जीवन में ऑक्सीजन का सबसे महत्त्वपूर्ण उपयोग जीवधारियों के श्वसन में, किसी भी प्रकार का दहन करना हो तो, वेल्डिंग में इसका उपयोग है।

प्रश्न 7. वायु को प्रदूषित करने वाली प्रमुख गैसें कौन- कौन-सी हैं ?

उत्तर- वायु को प्रदूषित करने वाली प्रमुख गैसें CO2, सल्फर के ऑक्साइड, नाइट्रोजन के ऑक्साइड, आदि हैं।

प्रश्न 8. सड़क के नजदीक स्थित नीम के पेड़ की पत्ती व उससे दूर स्थित पेड़ की पत्ती की सतह पर जमे पदार्थ में आप क्या अंतर पाते हैं। इसका पौधे की जैविक प्रक्रियाओं पर क्या प्रभाव पड़ता है ?

उत्तर- सड़क के नजदीक स्थित नीम के पेड़ की पती में CO2, नाइट्रोजन के ऑक्साइड, सीसा आदि के निलंबित कण अधिक मात्रा में मिलेंगे जो इनकी जैविक प्रक्रिया पर हानिकारक प्रभाव डालती हैं जबकि दूर स्थित पेड़ की पत्ती की सतह पर इस तरह के कण कम मात्रा में होते हैं या नहीं होते। ये अपेक्षाकृत बेहतर वातावरण में होते हैं।

प्रश्न 9. ग्रीन हाउस प्रभाव के लिये कौन-सी गैसें उत्तरदायी हैं ?

उत्तर- ग्रीन हाउस प्रभाव के लिये CO2, CO, CH4, एवं क्लोरोफ्लोरो कार्बन, ओजोन व ऐसी ही कुछ अवरक्त किरणों को अवशोषित करने वाली गैसें उत्तरदायी हैं।

प्रश्न 10. अम्ल वर्षा में मुख्यतः कौन-कौन से अम्ल होते हैं ? वे जनजीवन को किस प्रकार प्रभावित करते हैं ?

उत्तर- अम्ल वर्षा में मुख्यतः सल्फ्यूरिक अम्ल व नाइट्रिक अम्ल होते हैं। ये जनजीवन को निम्न रूप से प्रभावित करते हैं-

(i) पौधों के पत्ते पीले पड़ जाते हैं। धीरे-धीरे नष्ट हो जाते हैं।

(ii) मिट्टी व वनों को नुकसान करती है।

(iii) जलस्रोत प्रदूषित होते हैं जिससे जलचर जैसे मछलियाँ आदि की प्रजातियों पर भी प्रभाव दिखाई देता है।

(iv) संगमरमर के बने भवन, मूर्तियाँ आदि पर भी प्रभाव डालती हैं।

प्रश्न 11. वायुमंडलीय दाब से आप क्या समझते हैं ?

उत्तर- हमारे चारों ओर स्थित वायुमंडल द्वारा आरोपित दाब वायुमंडलीय दाब कहलाता है।

प्रश्न 12. किसी स्थान पर वायुमंडलीय दाब के बहुत कम हो जाने का मानव शरीर पर क्या प्रभाव पड़ता है ? समझाइये।

उत्तर- किसी स्थान पर वायुमंडलीय दाब के बहुत कम हो जाने पर मानव शरीर की रक्त वाहिनियों का दाब अधिक होने से वे फूल. जाती है और कभी-कभी यह फट भी जाती है। यह प्रक्रिया ज्यादातर पृथ्वी से ऊपर जाने पर (पहाड़ों आदि में चढ़ने पर) होता है।

प्रश्न 13. सही विकल्प चुनिए—

1. वायुमण्डल में कौन-सी गैस सबसे अधिक मात्रा में उपस्थित हैं-

(a) ऑक्सीजन

(b) नाइट्रोजन

(c) हीलियम

(d) कार्बन डाइऑक्साइड ।

2. नाइट्रोजन का उपयोग भंडारित भोज्य पदार्थों में किया जाता है क्योंकि-

(a) यह भोजन को ऑक्सीजन प्रदान करती है।

(b) यह भोजन को कार्बन डाइऑक्साइड प्रदान करती है

(c) यह भोजन को प्रोटीन प्रदान करती है।

(d) यह भोजन को ताजा बनाए रखती है।

3. पारे के स्तम्भ का कौन-सा मान, मानक वायुमण्डलीय दाब को दर्शाता है-

(a) 76 सेमी

(b) 76 मिमी

(c) 1-0.13 मिमी

(d) 10-13 मिमी।

4. ऑक्सीजन गैस जल से-

(a) भारी हैं

(b) हल्की है

(c) न हल्की न भारी

(d) इनमें से कोई नहीं।

5. पृथ्वी के वायुमण्डल के गर्म होने का कारण है-

(a) ओजोन परत

(b) ग्रीन हाउस प्रभाव

(c) नाइट्रोजन

(d) ऑक्सीजन।

उत्तर- 1. (b), 2. (d), 3. (a), 4. (b), 5. (b) 1

प्रश्न 14. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए-

1……………गैस पदार्थों के जलने में सहायक है।

2. नाइट्रोजन युक्त उर्वरक प्राप्त करने हेतु ……..प्रमुख स्रोत है।

3. पृथ्वी सतह से ऊपर जाने पर वायु दाब ………..होता है।

4. अम्ल वर्षा ……..और ………गैसों के कारण होती है।

5. ऑक्सीजन पानी में………..होती है।

उत्तर- 1. ऑक्सीजन, 2. अमोनिया, 3. कम, 4. नाइट्रोजन, सल्फर, 5. अल्प विलेय।

प्रश्न 15. निम्नलिखित कथनों में सही व गलत की पहचान कर गलत कथन को सही करके लिखिए-

1. वायुमण्डल में ऑक्सीजन की मात्रा 10 प्रतिशत है।

2. पोटैशियम परमँगनेट को गर्म करने पर नाइट्रोजन गैस बनती है।

3. सल्फर डाइऑक्साइड के वायु में मिलने से वायु प्रदूषित होती है।

4. गुब्बारे में वायुदाब उसमें भारी वायु के भीतरी दीवार से टकराने के कारण उत्पन्न होता है।

. नाइट्रोजन गैस की निष्क्रिय प्रवृत्ति के कारण उसे विद्युत्ब ल्बों से भरा जाता है।

उत्तर- 1. गलत। (सही- वायुमंडल में ऑक्सीजन की मात्रा 21% है।)

2. गलत। (सही-पोटैशियम परमँगनेट को गर्म करने पर ऑक्सीजन गैस बनती है।)

3. सही,

4. सही,

5. सही।

प्रश्न 16. उचित संबंध जोड़िए –

‘क’‘ख
1. ग्रीन हाऊस प्रभाव(a) श्वसन
2. ऑक्सीजन(b) भोज्य पदार्थों को ताजा रखने
3. नाइट्रोजन(c) नाइट्रिक अम्ल और सल्फ्यूरिक अम्ल
4. अम्ल वर्षा(d) कार्बन डाइऑक्साइड

उत्तर- 1. (d), 2. (a), 3. (b), 4. (c).

प्रश्न 17. वायु का संघटन बताइए।

उत्तर- वायु में नाइट्रोजन – 78% ऑक्सीजन 21%, आर्गन 0.9%, जल वाष्प 0.04%, कार्बन डाइ ऑक्साइड 0.03%, अन्य गैसें व धूल के कण आदि हैं।

प्रश्न 18. ऑक्सीजन बनाने की विधि का स्वच्छ नामांकित रेखाचित्र खींचकर विधि का वर्णन कीजिए।

उत्तर- ऑक्सीजन गैस बनाने की विधि निम्नलिखित है-

आवश्यक सामग्री-स्टैंड, गर्म करने का साधन, मोटे काँच की परखनली, निकासनली, टब, पानी, दो परखनलियाँ, कार्क, रुई, पोटैशियम परमैंगनेट ।

प्रयोग विधि– • मोटे काँच की परखनली से दो से तीन ग्राम पोटैशियम परमँगनेट लीजिए। चित्र के अनुसार उपकरण जमाइए। अब मोटे काँच की परखनली को गर्म कीजिए तथा निकलने वाली गैस को पानी से भरी उल्टी रखी परखनली में एकत्र कीजिए। पानी से भरी परखनली को तैयार करने के लिए एक परखनली को पानी से पूरा भरिए। अब उसके मुँह को अँगूठे से बंद करके परखनली को पानी से भरे टब में उल्टा खड़ा कर अपना अंगूठा हटा लीजिए। अंगूठा हटाने पर परखनली का पानी गिरे नहीं यह ध्यान रखिए। जब परखनली में गैस भर जाए तब उसे हटा लीजिए। इस परखनली को ऐसे ही रहने दीजिए। इससे हम कोई प्रयोग नहीं करेंगे क्योंकि इसमें गैस के अलावा थोड़ी बहुत हवा होगी। अब एक और परखनली में बनने वाली गैस को एकत्रित कर कॉर्क लगा दीजिए एकत्रित गैस ऑक्सीजन है।

2KMnO4 —— KMnO4 + MnO2 +02

प्रश्न 19. वायु प्रदूषण के विभिन्न कारण लिखकर उसे रोकने के लिये आप क्या उपाय कर सकते हैं ? लिखिये।

उत्तर- वायु प्रदूषण के विभिन्न कारण निम्नलिखित हैं-

(1) मानवीय गतिविधियाँ,

(2) जीवाश्म ईंधनों का दहन,

(3) उद्योग धंधे या कल-कारखाने आदि । वायु प्रदूषण रोकने के उपाय निम्नलिखित हैं-

(1) अधिक वृक्ष उगाना, अपने आस-पास के वृक्षों की देखरेख करना।

(2) फैक्ट्री की चिमनी की ऊँचाई बढ़ाना, जिससे कि प्रदूषित वायु निचले इलाकों में सीमित न रहे। कम मात्रा में प्रदूषक मुक्त हो ऐसी व्यवस्था करना।

(3) वायु प्रदूषण को कम करने वाली आदतों को अपनाना।

(4) धूम्रपान रोकने की प्रवृत्ति को बढ़ावा देना।

(5) इत्र, दुर्गंधनाशक स्प्रे, प्रसाधन सामग्री तथा इसी प्रकार अन्य स्प्रे आदि का उपयोग कम-से-कम करना ।

(6) ऊर्जा उत्पादन के कम प्रदूषणकारी उपायों जैसे सौर ऊर्जा एवं पवन ऊर्जा का अधिकाधिक उपयोग करना।

(7) वाहनों की वायु प्रदूषण संबंधी जाँच नियमित रूप से करना।

(8) सूखे पत्तों, पेड़ों की टहनियों, कागज एवं कचरे को खुले में न जलाना तथा इनके सुरक्षित निपटान का तरीका अपनाना।

प्रश्न 20. नाइट्रोजन गैस के प्रमुख उपयोग लिखिए।

उत्तर— नाइट्रोजन गैस के प्रमुख उपयोग निम्नलिखित हैं-

(1) यह पौधों और जीवधारियों की वृद्धि हेतु आवश्यक है।

(2) नाइट्रोजन की विशाल मात्रा हाइड्रोजन के साथ क्रिया कर अमोनिया बनाती है। अमोनिया से यूरिया जैसे उर्वरकों का उत्पादन होता है।

(3) निष्क्रिय प्रवृत्ति के कारण विद्युत लैंपों में भरने के लिए इसका उपयोग किया जाता है।

(4) इसका उपयोग भंडारित भोज्य पदार्थ को तरोताजा बनाए रखने के लिए किया जाता है। पैकेट बंद जलपान सामग्री जैसे, आलूचिप्स तथा बिना पके और तले भोजन के लिए तैयार खाद्य पदार्थों के पैकेट में यही गैस भरी जाती है।

प्रश्न 21, अम्ल वर्षा क्या है ? यह हमारे लिये किस प्रकार हानिकारक है ?

उत्तर- वर्षा के दौरान वायुमंडल में पाई जाने वाली सल्फर व नाइट्रोजन के ऑक्साइड घुल कर वर्षा के जल को सामान्य से अधिक अम्लीय बना देते हैं इसे अम्लीय या तेजाबी वर्षा कहते हैं। यह हमारे लिये निम्न प्रकार से हानिकारक है-

(1) अम्ल वर्षा के कारण पौधों के पत्ते पहले पीले पड़ जाते हैं और फिर नष्ट हो जाते हैं।

(2) अम्ल वर्षा मृदा तथा जंगलों को नुकसान पहुँचाती है।

(3) इससे जल स्रोत भी प्रदूषित हो जाते हैं जिससे मछलियों की बहुत सी प्रजातियाँ विलुप्त हो रही हैं। यह मानवीय स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक है।

(4) अम्ल वर्षा भवनों, मूर्तियों विशेष कर पत्थर एवं संगमरमर से बनी वस्तुओं का क्षरण करती है जैसे-आगरा स्थित ताजमहल का क्षरण ।

यहाँ वायु और उसके संबंधित विषयों पर आधारित 20 MCQ प्रश्नों का संग्रह दिया गया है:

  1. वायुमंडल में सबसे अधिक मात्रा में कौन-सी गैस पाई जाती है?
    (a) ऑक्सीजन
    (b) नाइट्रोजन
    (c) कार्बन डाइऑक्साइड
    (d) आर्गन
    उत्तर: (b)
  2. ओजोन परत किस ऊँचाई पर पाई जाती है?
    (a) 5-10 किमी
    (b) 16-23 किमी
    (c) 50-60 किमी
    (d) 70-80 किमी
    उत्तर: (b)
  3. ऑक्सीजन का प्रमुख उपयोग क्या है?
    (a) वायुमंडल को ठंडा करने में
    (b) जलने में सहायक के रूप में
    (c) अम्ल बनाने में
    (d) नाइट्रोजन के ऑक्साइड बनाने में
    उत्तर: (b)
  4. ग्रीन हाउस प्रभाव के लिए कौन-सी गैस उत्तरदायी है?
    (a) नाइट्रोजन
    (b) हीलियम
    (c) कार्बन डाइऑक्साइड
    (d) ऑक्सीजन
    उत्तर: (c)
  5. पोटैशियम परमैंगनेट के अपघटन से कौन-सी गैस निकलती है?
    (a) नाइट्रोजन
    (b) ऑक्सीजन
    (c) हाइड्रोजन
    (d) सल्फर डाइऑक्साइड
    उत्तर: (b)
  6. वायु को प्रदूषित करने वाली गैस कौन-सी है?
    (a) नाइट्रोजन
    (b) कार्बन मोनोऑक्साइड
    (c) आर्गन
    (d) ऑक्सीजन
    उत्तर: (b)
  7. अम्लीय वर्षा का मुख्य कारण क्या है?
    (a) ग्रीन हाउस गैस
    (b) सल्फर और नाइट्रोजन के ऑक्साइड
    (c) ओजोन परत
    (d) जल वाष्प
    उत्तर: (b)
  8. वायुमंडलीय दाब मापन के लिए किस यंत्र का उपयोग होता है?
    (a) बैरोमीटर
    (b) थर्मामीटर
    (c) स्फिग्मोमैनोमीटर
    (d) पाईरोमीटर
    उत्तर: (a)
  9. वायु का सामान्य दाब क्या होता है?
    (a) 1 पास्कल
    (b) 76 सेमी पारे के बराबर
    (c) 10 पास्कल
    (d) 50 पास्कल
    उत्तर: (b)
  10. ग्रीन हाउस को क्या कहते हैं?
    (a) गैसों का मिश्रण
    (b) पौधाघर
    (c) अम्लीय वर्षा
    (d) वायुमंडलीय परत
    उत्तर: (b)
  11. वायुमंडल में जल वाष्प की मात्रा कितनी होती है?
    (a) 0.03%
    (b) 0.04%
    (c) 21%
    (d) 78%
    उत्तर: (b)
  12. वायु के प्रदूषण का सबसे बड़ा कारण कौन-सा है?
    (a) प्राकृतिक गैस
    (b) जीवाश्म ईंधन का दहन
    (c) आर्गन गैस
    (d) क्लोरोफ्लोरो कार्बन
    उत्तर: (b)
  13. कौन-सी गैस पौधों और जीवधारियों की वृद्धि के लिए आवश्यक है?
    (a) ऑक्सीजन
    (b) नाइट्रोजन
    (c) हीलियम
    (d) कार्बन डाइऑक्साइड
    उत्तर: (b)
  14. ऑक्सीजन किस प्रक्रिया में सहायक है?
    (a) उर्वरक निर्माण
    (b) श्वसन और जलने
    (c) जल के निर्माण
    (d) गैसों के मिश्रण
    उत्तर: (b)
  15. सल्फर डाइऑक्साइड का वायुमंडल पर क्या प्रभाव होता है?
    (a) ओजोन परत को मजबूत करना
    (b) अम्लीय वर्षा करना
    (c) वायुमंडल को ठंडा करना
    (d) गैसों का संयोग रोकना
    उत्तर: (b)
  16. क्लोरोफ्लोरो कार्बन का मुख्य प्रभाव क्या है?
    (a) ऑक्सीजन का निर्माण
    (b) ओजोन परत को नुकसान
    (c) नाइट्रोजन के ऑक्साइड का उत्पादन
    (d) वायुमंडलीय दाब को बढ़ाना
    उत्तर: (b)
  17. नाइट्रोजन का उपयोग किसमें नहीं होता?
    (a) उर्वरक
    (b) भंडारित भोजन
    (c) विद्युत बल्ब
    (d) जलने में सहायक के रूप में
    उत्तर: (d)
  18. अम्ल वर्षा का किस पर सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ता है?
    (a) ओजोन परत
    (b) संगमरमर की मूर्तियाँ
    (c) ग्रीन हाउस
    (d) नाइट्रोजन गैस
    उत्तर: (b)
  19. वायुमंडल में कौन-सी गैस जल में घुलकर अम्लीय वर्षा करती है?
    (a) नाइट्रोजन
    (b) सल्फर डाइऑक्साइड
    (c) ऑक्सीजन
    (d) हीलियम
    उत्तर: (b)
  20. निम्न में से कौन-सा कार्य वायुमंडलीय दाब से प्रभावित होता है?
    (a) पत्तियों का पीला पड़ना
    (b) पर्वतारोहण के दौरान सांस लेने में कठिनाई
    (c) अम्ल वर्षा
    (d) जल का उबलना
    उत्तर: (b)