विभिन्न विराम चिन्ह : उदाहरण

अल्पविराम (Comma)( , ) 

हिमाचल प्रदेश में शिमला, धर्मशाला, चम्बा, कुल्लू, मनाली आदि स्थान घूमने के लिए बहुत बढ़िया है। 

अर्द्धविराम (Semi colon) ( ; ) 

वह एक अच्छा छात्र है ; ऐसा उसके अध्यापक मानते है। 

 पूर्णविराम(Full-Stop) (  ) 

कल मैं स्कूल जा रहा था।

उपविराम (Colon) [ : ] 

भगवान शिव के अनेक नाम है : शम्भु, महादेव आदि। 

विस्मयादिबोधकचिह्न (Sign of Interjection)( ! ) 

वाह ! आपके हाथ का खाना तो बहुत स्वादिष्ट है। 

प्रश्नवाचकचिह्न (Question mark) ( ? ) 

आप कहाँ जा रहे हो? 

कोष्ठक (Bracket) ( () ) 

हिंदी के विद्यार्थी को शुद्ध (स्पष्ट) हिंदी बोलनी आनी चाहिए। 

योजकचिह्न (Hyphen) ( – ) 

उसके माता-पिता उसे अपना सुख-दुःख का साथी मानते है।

अवतरणचिह्न या उद्धरणचिह्न (Inverted Comma) ( ”… ” ) 

श्री कृष्ण ने कहा है, “कर्म करते जाओ, फल की चिंता मत करो।”

 लाघवचिह्न (Abbreviation sign) ( o ) 

  • डॉंक़्टर का लाघव-चिह् – डॉंo
  • प्रोफेसर का लाघव-चिह्न – प्रो०

आदेशचिह्न (Sign of following) ( :- ) 

लिंग के दो भेद है :- (1) स्त्रीलिंग (2) पुल्लिंग। 

 रेखांकन चिह्न (Underline) (_) 

मुझे अपने देश पर गर्व है। 

लोपचिह्न (Mark of Omission)(…)

रवींद्रनाथ टैगोर ने कहा है, ”परीक्षा की घड़ी आ गई है …. हम करेंगे या मरेंगे” ।