बीजीय व्यंजक कक्षा 6 गणित
- संख्याओं के स्थान पर प्रयोग किये जाने वाले अक्षर, चर राशि कहलाते हैं। इन्हें बीजीय राशियाँ भी कहते हैं।
- एक समान अक्षर संख्या एवं घात वाले पद को सजातीय पद कहते हैं।
- असमान अक्षर संख्या एवं घात वाले पद को विजातीय पद कहते हैं।
- चर एवं अचर अथवा चर एवं चर जब +, -, x अथवा = चिह्न से जुड़ते हैं तो उन्हें बीजीय व्यंजक कहते हैं।
- एक पद वाले बीजीय व्यंजक को एक पदीय व्यंजक कहते हैं।
- दो पद वाले बीजीय व्यंजकों को द्विपदीय व्यंजक कहते हैं।