आँकड़ों का निरूपण कक्षा 4 गणित
इस प्रकार रंग भरने पर विभिन्न फलों के चित्रों की संख्या आयताकार पट्टियों (दण्डों) के रूप में दिखेंगी। प्रत्येक फल के चित्र के लिए समान लंबाई का एक डिब्बा प्रदर्शित होगा तथा सभी दण्डों की चौड़ाई एक समान है।
जानकारियों का इस प्रकार का प्रदर्शन दण्ड आरेख कहलाता है।