Edudepart

Notes of important topics

मेरा एक सवाल कक्षा चौथी विषय हिन्दी पाठ 5

मेरा एक सवाल कक्षा चौथी विषय हिन्दी पाठ 5

पात्र-

  • भारत माता
  • सैनिक
  • विद्यार्थी
  • किसान
  • मज़दूर
  • शिक्षक

(एक चौपाल है। वहाँ पर कुछ लोग बैठे हैं। तभी गीत की आवाज़ उभरती है।)

चूँ-चूँ-चूँ-चूँ चिड़ियाँ चहकीं
मह-मह-मह-मह कलियाँ महकीं।
पूर्व दिशा ने लाली घोली,
भारत माँ बेटों से बोली।


(गीत की समाप्ति के साथ दरवाजा खुलता है। द्वार से भारत माता का प्रवेश।)


भारत माता – कौन करेगा मेरा आँगन,
हरा-भरा खुशहाल ?
कैसे सुलझाओगे बोलो,
मेरा एक सवाल ?

किसान- मैं खेतों में अन्न उगाकर,
कर दूँगा खुशहाल ।
माँ ! मैं हल से हल कर दूँगा,
तेरा एक सवाल।


भारत माता – कौन करेगा मेरी रक्षा,
बोलो मेरे लाल ?
कौन मुझे मज़बूत करेगा,
मेरा एक सवाल ?

सैनिक- डटा रहूँगा मैं सीमा पर,
तेरा हूँ मैं लाल।
शत्रुदमन कर हल कर दूँगा,
तेरा एक सवाल।


भारत माता – कौन करेगा करके मेहनत,
मुझको मालामाल ?
कौन पसीना बहा सकेगा,
मेरा एक सवाल ?


मजदूर – मैं उत्पादन बढ़ा करूँगा,
तुझको मालामाल।
करके मेहनत हल कर दूँगा,
तेरा एक सवाल।



भारत माता – कौन ज्ञान-विज्ञान सीखकर,
मेटेगा जंजाल ?
कैसे मुझे मिलेगा गौरव,
मेरा एक सवाल ?


विद्यार्थी-मैं पढ़-लिख कर्त्तव्य करूँगा,
मेटूँगा जंजाल।
ज्ञान-दीप से हल कर दूँगा,
तेरा एक सवाल।


भारत माता- मिलजुलकर सब काम करोगे,
सब होंगे खुशहाल।
सच बेटो! तुम हल कर दोगे,
मेरे सभी सवाल।


भारत माता – कौन करेगा पढ़ा-लिखाकर,
सबको यहाँ निहाल ?
ज्ञान और विज्ञान सिखाकर,
मेरा एक सवाल ?


शिक्षक – ज्ञान और विज्ञान सिखाकर,
सत्य आचरण ढाल।
पढ़ा, लिखाकर हल कर दूँगा,
तेरा एक सवाल।

सब मिलकर -हम सब मिलकर काम करेंगे,
तेरे हैं हम लाल।
सदा करेंगे जग में ऊँचा,
माँ तेरा यह भाल ।
भारत माता की जय,
भारत माता की जय,
(पर्दा गिरता है।)