मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य कक्षा 8 सामाजिक विज्ञान ( नागरिक शास्त्र )

अध्याय 3- मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य
— by

मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य कक्षा 8 सामाजिक विज्ञान ( नागरिक शास्त्र )

अध्याय 3- मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य
अध्याय 3- मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य

याद रखने योग्य महत्वपूर्ण बातें

  • नागरिकों के सर्वांगीण विकास के लिए संविधान द्वारा प्रदान किए गए अधिकार मौलिक अधिकार मूलभूत अधिकार कहलाते हैं।
  • मौलिक अधिकार छ: हैं- (1) समानता का अधिकार (2) स्वतंत्रता का अधिकार (3) शोषण के विरुद्ध अधिकार (4) धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार (5) शिक्षा व संस्कृति का अधिकार (6) मौलिक अधिकारों के हनन होने पर न्यायालय में जाने का अधिकार संवैधानिक उपचारों का अधिकार है।
  • समानता का अर्थ विधि के समक्ष समानता, अवसर की समानता और सामाजिक समानता।”
  • भारतीय संविधान में छुआछूत को कानूनी रूप से अपराध घोषित किया गया है।
  • स्वतंत्रता के अंतर्गत बोलने, घूमने, रहने और काम करने की आजादी से है।
  • काम के बदले मजदूरी और दबावपूर्वक काम न करा सकना शोषण के विरुद्ध अधिकार है। 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों से जोखिम भरा कार्य कराना अपराध है।
  • धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार के तहत सभी को अपनी इच्छा के अनुसार धर्म को मानने की पूरी आजादी है।
  • प्रत्येक नागरिक को अपनी भाषा, संस्कृति व लिपि के विकास का अधिकार है।
  • मौलिक अधिकारों पर बाधा उत्पन्न होने पर हम सम्बन्धित व्यक्ति / संस्था के विरुद्ध न्यायालय की शरण ले सकते हैं।
  • भारतीय संविधान द्वारा नागरिकों के लिए 11 कर्तव्य निर्धारित किया गया है।

भारत के 11 मौलिक कर्तव्यों की सूची

भारत के प्रत्येक नागरिक का यह कर्तव्य होगा:

अनुच्छेदविवरण
51 A(a)संविधान का पालन करना तथा उसके आदर्शों, संस्थाओं, राष्ट्रीय ध्वज और राष्ट्रगान का आदर करना।
51A (b)उन महान आदर्शों को संजोकर रखना और उनका पालन करना, जिन्होंने हमारे राष्ट्रीय स्वतंत्रता संग्राम को प्रेरित किया।
51A (c)भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता को बनाए रखना और उसकी रक्षा करना।
51A (d)देश की रक्षा करना तथा आह्वान किये जाने पर राष्ट्रीय सेवा करना।
51A (e)भारत के सभी लोगों के बीच धार्मिक, भाषाई, क्षेत्रीय या सांप्रदायिक भेदभाव से ऊपर उठकर सद्भाव और समान भाईचारे की भावना को बढ़ावा देना; महिलाओं की गरिमा के विरुद्ध अपमानजनक प्रथाओं का त्याग करना।
51A (f)हमारी मिश्रित संस्कृति की समृद्ध विरासत को महत्व देना और संरक्षित करना।
51A(g)वनों, झीलों, नदियों और वन्य जीवन सहित प्राकृतिक पर्यावरण की रक्षा और सुधार करना तथा जीवित प्राणियों के प्रति दया रखना।
51A(h)वैज्ञानिक दृष्टिकोण, मानवतावाद, तथा जिज्ञासा एवं सुधार की भावना का विकास करना।
51A (i)सार्वजनिक संपत्ति की सुरक्षा करना और हिंसा का परित्याग करना।
51A (j)व्यक्तिगत और सामूहिक गतिविधि के सभी क्षेत्रों में उत्कृष्टता की ओर प्रयास करना ताकि राष्ट्र निरंतर प्रयास और उपलब्धि के उच्च स्तर तक पहुंच सके।
51A (k)यदि कोई माता-पिता या संरक्षक अपने बच्चे या, जैसा भी मामला हो, छह से चौदह वर्ष की आयु के बीच के बच्चों को शिक्षा के अवसर प्रदान करता है।

अभ्यास प्रश्न

प्रश्न 1. सत्य / असत्य बताइये-

(1) किसी विशेष जाति या धर्म को मानने वाले को ही नौकरी मिलती है।

(2) देश के किसी भी क्षेत्र में व्यक्ति निवास कर सकता है।

(3) सार्वजनिक स्थलों का उपयोग हम समान रूप से कर सकते हैं।

(4) समूह के अधिकारों का उल्लंघन होने पर जनहित याचिका दायर की जा सकती है।

उत्तर- (1) असत्य, (2) सत्य, (3) सत्य, (4) सत्य।

प्रश्न 2. निम्नलिखित उदाहरणों को पढ़कर लिखिए कि इन व्यक्तियों के किन मौलिक अधिकारों का हनन हो रहा है-

(i) यदि किसी कारखाने में 12 वर्ष के बच्चों से कार्य कराया जाता है।

उत्तर – शोषण के विरुद्ध अधिकार ।

(ii) बिना कारण किसी को गिरफ्तार करना और हथकड़ी में बाँधकर ले जाना।

उत्तर- स्वतंत्रता का अधिकार।

(iii) एक जैसे कार्य के लिये महिला श्रमिक को पुरुष श्रमिक से कम मजदूरी दिया जाना।

उत्तर- समानता का अधिकार ।

(iv) शांतिपूर्वक जुलूस निकालने से रोकना ।

उत्तर- स्वतंत्रता का अधिकार ।

प्रश्न 3. प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

(1) मौलिक अधिकार से आप क्या समझते हैं? लिखिए।

उत्तर- मौलिक अधिकार – देश के नागरिकों को सर्वांगीण विकास के लिए संविधान में अधिकारों का प्रावधान किया गया है, इन अधिकारों को मौलिक अधिकार अथवा मूलभूत अधिकार कहा जाता है। संविधान द्वारा प्रदत्त मौलिक अधिकार निम्नलिखित हैं-

(1) समानता का अधिकार (2) स्वतंत्रता का अधिकार (3) शोषण के विरुद्ध अधिकार (4) धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार (5) शिक्षा व संस्कृति का अधिकार (6) मौलिक अधिकारों का हनन होने पर न्यायालय में जाने का अधिकार ।

(2) हमें प्राप्त मौलिक अधिकारों किसी एक मौलिक अधिकार का वर्णन कीजिए।

उत्तर- स्वतंत्रता का अधिकार

स्वतंत्रता का अधिकार-संविधान द्वारा इस अधिकार के अंतर्गत भारतीय नागरिकों को प्राप्त अधिकार हैं-

1. भ्रमण की स्वतंत्रता- अपनी इच्छा के अनुरूप भारत के किसी भी क्षेत्र में भ्रमण करने का अधिकार प्रदान किया गया है।

2. रोजगार की स्वतंत्रता- प्रत्येक व्यक्ति को अपनी इच्छा व योग्यता के अनुरूप कार्य के चुनाव का अधिकार है।

3. भाषण व सम्मेलन की स्वतंत्रता प्रत्येक को अपने विचार व्यक्त करने व सभा सम्मेलन आयोजित करने की छूट है।

4. निवास की स्वतंत्रता- प्रत्येक नागरिक को इस बात की स्वतंत्रता है कि भारत के किसी भी क्षेत्र में निवास कर सकता है। उपर्युक्त सभी अधिकारों के लिए कानून की बात है अर्थात् प्राप्त अधिकारों का प्रयोग करते समय हमें इस बात को ध्यान में रखना होगा कि हमने किसी के अधिकारों का हनन अथवा किसी कानून का उल्लंघन तो नहीं किया है।.

(3) शिक्षा एवं संस्कृति के अधिकार से आप क्या समझते है?

उत्तर: – भारत विविधताओं का देश है। यहाँ अनेक जाति, धर्म और भाषा के लोग रहते हैं। सबको अपनी-अपनी संस्कृति, रीति-रिवाज हैं। भारतीय संविधान इन सभी को उनकी संस्कृति भाषा और लिपि को संरक्षित करने का अधिकार प्रदान करता है। संविधान में यह प्रावधान किया गया है कि अल्पसंख्यकों को अपने धर्म और भाषा के आधार पर स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय आदि खोलने तथा संचालित करने की स्वतंत्रता है। इस प्रकार की सभी संस्थाओं को शासन द्वारा अनुदान भी प्रदान करने का प्रावधान है इसके लिए उन्हें शासन द्वारा निर्धारित मानदण्डों को पूरा किया जाना आवश्यक है।

(4) स्वतंत्रता के अधिकार को उदाहरण द्वारा समझाइये।

उत्तर—संविधान द्वारा नागरिकों के चतुर्दिक विकास के लिए मौलिक अधिकार प्रदान किये गए हैं। उन अधिकारों में स्वतंत्रत के अधिकार का विशेष महत्व है। इस अधिकार के अंतर्गत भाषण रोजगार, भ्रमण, सभा-सम्मेलन व आत्म रक्षा को शामिल किय गया है। प्रत्येक नागरिकों को ये सभी स्वतंत्रता प्रदान किये गये हैं। उदाहरण के लिए कोई व्यक्ति अपने लिए रोजगार का चुनार करना चाहता है तो वह अपनी इच्छा और योग्यता के आधार प कोई भी काम शुरू कर सकता है। इसके लिए उसे किसी के दबार में आने की आवश्यकता नहीं है। यदि कोई उसे कार्य करने में रोकता है तो वह निकटतम थाना में इसकी सूचना कर सकता है अथवा न्यायालय में अपील कर सकता है। यहाँ यह ध्यान रख योग्य बात है कि व्यक्ति द्वारा चुना गया कार्य गैर कानूनी न हो

(5) किसी व्यक्ति के मौलिक अधिकारों का हनन हो पर उसे क्या करना चाहिए ?

उत्तर – किसी व्यक्ति के मौलिक अधिकारों का हनन हो पर उसे निम्नलिखित कदम उठाना चाहिए-

(1) पीडित व्यक्ति को निकट के पुलिस थाना में रिप (एफ. आई. आर.) लिखवाना चाहिए।

(2) संतुष्टिजनक कार्यवाही नहीं होने पर निकट के समक्ष न्यायालय में अपील करना चाहिए। यदि अधिकारों का हनन एक से अधिक व्यक्तियों का हो तो ऐसी स्थिति में भी एक हो आवेदन के द्वारा अपील किया जा सकता है। सभी को अलग-अलग अपील करने की आवश्यकता नहीं होती है।

(7) 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों से कारखाने में काम करवाना किस अधिकार के अंतर्गत प्रतिबंधित है ?

उत्तर- 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों से कारखाने में काम करवाना शोषण के विरुद्ध अधिकार के अंतर्गत प्रतिबंधित है।

(8) मौलिक अधिकार और मौलिक कर्तव्य में क्या अंतर है ?

उत्तर: मौलिक अधिकार वे अधिकार होते हैं, जो व्यक्ति के जीवन के लिए मौलिक तथा अनिवार्य होने के कारण संविधान द्वारा नागरिकों को प्रदान किए जाते हैं लेकिन मौलिक कर्तव्य हमारे आस-पास रहने वाले लोगों के प्रति हमारी जिम्मेदारियाँ हैं, जो कर्तव्य हमें निभाने पड़ते हैं।

“मौलिक अधिकार और कर्तव्य” अध्याय से संबंधित 20 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs)

“मौलिक अधिकार और कर्तव्य” अध्याय से संबंधित 20 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) दिए गए हैं:

1. मौलिक अधिकारों को संविधान का क्या कहा जाता है?

(a) मैग्नाकार्टा

(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों

(b) संविधान की आत्मा

(d) इनमें से कोई नहीं

2. मौलिक अधिकारों को किस देश के संविधान से लिया गया है?

(a) संयुक्त राज्य अमेरिका

(c) आयरलैण्ड

(b) कनाडा

(d) ब्रिटेन

3. यदि मौलिक अधिकारों का हनन होता है, तो व्यक्ति किसकी शरण ले सकता है?

(a) संसद की

(c) जिला न्यायालय की

(b) न्यायालय की

(d) इनमें से कोई नहीं

4. भारतीय संविधान के भाग-3 में अनुच्छेद 12 से 35 तक किसका वर्णन है?

(a) मौलिक कर्त्तव्य

(b) मौलिक अधिकार

(c) राज्य के नीति-निदेशक तत्त्व

(d) समानता का अधिकार

5. हमारे संविधान में कितने प्रकार के मौलिक अधिकार हैं?

(a) पाँच प्रकार

(c) सात प्रकार

(b) छः प्रकार

(d) आठ प्रकार

6. अनुच्छेद 19 में कौन-सा मौलिक अधिकार दिया गया है?

(a) समानता

(c) बन्धुत्व

(b) स्वतन्त्रता

(d) इनमें से कोई नहीं

7. संविधान के अन्तर्गत अनुच्छेद 25-28 किससे सम्बन्धित है?

(a) संस्कृति और शिक्षा सम्बन्धी अधिकार

(b) धार्मिक स्वतन्त्रता का अधिकार

(c) शोषण के विरुद्ध अधिकार

(d) समानता का अधिकार

8. वर्तमान में कुल कितने मौलिक कर्त्तव्य हैं?

(a) 8

(b) 10

(c) 11

(d) 12

9. जीवन का अधिकार है

(a) मौलिक उत्तरदायित्व

(b) मौलिक प्राधिकार

(c) मौलिक कर्त्तव्य

(d) मौलिक अधिकार

10. संविधान के किस अधिकार के तहत अल्पसंख्यक अपने धर्म एवं भाषा से सम्बन्धित विद्यालय, महाविद्यालय और विश्वविद्यालय खोल सकते हैं?
a) स्वतन्त्रता का अधिकार

(b) समानता का अधिकार

(c) शोषण के विरुद्ध अधिकार

(d) शिक्षा और सांस्कृतिक अधिकार

11. शिक्षा का अधिकार अधिनियम अस्तित्व में आया

(a) वर्ष 2009

(c) वर्ष 2005

(b) वर्ष 2006

(d) वर्ष 2008

(b) अप्रैल, 2010

(d) अगस्त, 2012

12. शिक्षा का अधिकार कब से लागू हुआ?

(a) अप्रैल, 2009

(c) मई, 2011

13. सूचना का अधिकार अधिनियम अस्तित्व में आया

(a) वर्ष 2006

(c) वर्ष 2000

(b) वर्ष 2005

(d) वर्ष 2009

14. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद सर्वोच्च न्यायालय को भारत के नागरिकों का संरक्षक निर्धारित करता है?

(a) अनुच्छेद 19

(c) अनुच्छेद 15

(b) अनुच्छेद 32

(d) अनुच्छेद 29

15. किस समिति की सिफारिश पर भारतीय संविधान में संशोधन करके मौलिक कर्त्तव्यों को संविधान में जोड़ा गया था?

(a) केलकर समिति

(b) शर्मा समिति

(c) सरदार स्वर्ण सिंह समिति

(d) सरकारिया आयोग

16. मौलिक कर्त्तव्यों की संकल्पना संविधान में कहाँ से ली गई है?

(a) ब्रिटेन

(b) फ्रांस

(c) रूस

(d) जर्मनी

17. भारतीय संविधान में 11वें मौलिक कर्तव्य को किस संविधान संशोधन द्वारा वर्ष 2002 में भारतीय संविधान में जोड़ा गया?

(a) 42वाँ संशोधन

(c) 76वाँ संशोधन

(b) 68वाँ संशोधन

(d) 86वाँ संशोधन

18. जीवन का अधिकार संविधान के किस अनुच्छेद में निहित है?

(a) अनुच्छेद 20

(c) अनुच्छेद 19

(b) अनुच्छेद 21

(d) अनुच्छेद 22

19. मौलिक अधिकारों का प्रावधान संविधान के किस भाग में किया गया है?

(a) भाग-3

(b) भाग-4

(c) भाग-2

(d) भाग-5

Newsletter

Our latest updates in your e-mail.


Leave a Reply