Edudepart

Notes of important topics

प्रेरणा स्रोत मेरी माँ कक्षा 7वीं हिन्दी

अभ्यास

● पाठ से

प्रश्न 1. डॉ. कलाम को किन-किन नामों से जाना जाता है ? उत्तर- डॉ. कलाम को मिसाइलमैन, पीपुल्स प्रेसिडेंट के नाम से

जाना जाता है।

प्रश्न 2. डॉ. कलाम को सर्वाधिक प्रेरणा किससे मिली ?

उत्तर- डॉ. कलाम को सर्वाधिक प्रेरणा माँ आशियम्मा से मिली।

प्रश्न 3. बालक कलाम को पढ़ने के लिए माँ कैसे प्रोत्साहित करती

वी?

उत्तर- बालक कलाम की प्रतिभा पर उनकी माँ को पूरा भरोसा था इसलिए वह कलाम की पढ़ाई के लिए एक स्पेशल लैम्प देती थी जो रात तक पढ़ाई करने में कलाम की मदद करता था। प्रश्न 4. डॉ. कलाम को कौन-सी घटना जीवन भर याद रही ?

उत्तर- डॉ. कलाम की लगन व मेहनत को देखकर उनकी माँ खाने-पीने के मामले में विशेष ध्यान रखती थी, दक्षिण में चावल अधिक पैदा होने के कारण वहाँ के लोग चावल अधिक खाते थे, किन्तु कलाम को रोटियों से विशेष लगाव था इसलिए रोज उनके खाने में दो रोटियाँ अवश्य देती थीं। एक दिन गिनी-चुनी रोटियाँ बचीं, यह देखकर माँ ने अपने हिस्से की रोटी कलाम को दे दी यह बात उनके बड़े भाई ने कलाम को बताई जो उसे जीवन भर याद रही।

प्रश्न 5. पढ़ाई के लिए घर से दूर जाते हुए कलाम ने माँ को क्या समझाया ?

उत्तर- पढ़ाई के लिए घर से दूर जाते हुए कलाम ने माँ को समझाया माँ मैं तुमसे दूर कहीं जा रहा हूँ। मैं अपनी माँ के बिना भला रह सकता हूँ।

प्रश्न 6. भारतीय छात्रों को डॉ. कलाम ने क्या संदेश दिया ? उत्तर-भारतीय छात्रों को डॉ. कलाम ने संदेश देते हुए कहा कि

सपने ये नहीं होते जो रात को सोते समय नींद में आएँ, सपने वे होते हैं जो रातों में सोने नहीं देते।”

“इंतजार करने वालों को सिर्फ उतना ही मिलता है जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते हैं।” प्रश्न 7. डॉ. कलाम के जीवन का सबसे बड़ा अफसोस क्या वा ?

उत्तर- डॉ. कलाम के जीवन का सबसे बड़ा अफसोस यह था कि वे अपने माता- -पिता को उनके जीवनकाल में 24 घण्टे बिजली उपलब्ध

नहीं करा सके

पाठ से आगे

प्रश्न 1. डॉ. कलाम की प्रेरणा स्रोत उनकी माँ थी। हम सबके जीवन में माँ की भूमिका कितनी गौरवपूर्ण है ? साथियों से विचार कर लिखिए। उत्तर- इस संसार में हमें लाने का पूरा श्रेय माँ को ही जाता है। उसकी आँचल की छत्र छाया में हम पलकर बड़े होते हैं। जीवन में हर क्षण माँ हमारे साथ होती है। प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से हमें संबल प्रदान करती रहती हैं। जब भी कोई कठिनाइयाँ आती है माँ का ही सहारा पहले मिलता है। अतः हम सबके जीवन में माँ की भूमिका बहुत ही गौरव पूर्ण होती है।

प्रश्न 2. डॉ. कलाम के जीवन की सफलता उनके कठोर परिश्रम और लगन का परिणाम रही। क्या हमें लगता है कि हम सफलता के लिए कठोर परिश्रम करते हैं ? यदि हाँ तो उदाहरण सहित अपने -लिखिए। अनुभव को

उत्तर- छात्र स्वयं करें।

प्रश्न 3. आप घर से किसी कार्यवश या किसी संबंधी के यहाँ (बाहर) जाते हैं तो आपको किसकी याद ज्यादा आती है और क्यों ? साथियों से बातचीत कर लिखिए।

उत्तर- हम घर से किसी कार्यवश या किसी संबंधी के यहाँ (बाहर) जाते हैं तो हमें सबसे ज्यादा माँ की याद आती है क्योंकि माँ हमारी हर आवश्यकताओं को जानती है जो हमें बाहर नहीं मिल पाता।